प्रतिनिधि, रातू.
थाना क्षेत्र के फुटकलटोली स्थित अलकमर कॉलोनी रोड नंबर चार स्थित केला गोदाम में रविवार की शाम आग लग गयी. जिससे गोदाम में रखे सामान जलकर राख हो गये. आग लगने से आसपास में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार शाम लगभग 6.30 बजे लोगों ने देखा कि चहारदीवारी के अंदर गोदाम में आग लगी हुई है. आग की लपटें तेज हो रही है. लोगों ने इसकी सूचना रातू थाना पुलिस को दी. लगभग एक घंटे बाद रातू पुलिस की सूचना से अग्निशमन दस्ता पहुंचा व आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार उक्त गोदाम रांची के केला व्यवसायी मो सोएब (मिंटू) की बतायी जा रही है. इस अगलगी में किसी के हताहत होन की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम के अंदर रखा खाली कैरेट व चेंबर जलकर राख हो गया. थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि अगलगी से सामान जला है. किसी व्यक्ति को किसी तरह का कोई चोट नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

