रांची . रातू रोड के अलकापुरी, गायत्री मंदिर के समीप किशोर से सोने का लॉकेट छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में किशोर के पिता ने कहा है कि वह अलकापुरी में किराये के मकान में रहते हैं, मंगलवार की शाम उनका पुत्र गायत्री मंदिर के पास से इडली लेकर आ रहा था. उसी समय एक युवक उनके पुत्र के पास पहुंचा और ब्लैड से लॉकेट का धागा काट कर सोने का लॉकेट लेकर फरार हो गया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सुखदेवनगर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
लाइट हाउस में फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी, केस दर्ज
रांची. लाइट हाउस सोसाइटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर 71 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में ठगी के शिकार बलराम कुमार की शिकायत पर बुधवार को जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, मैं पुराना विधानसभा के समीप होटल चलाने का काम करता हूं. मेरे होटल में एक व्यक्ति खाने के लिए आये थे और बताया था कि वह हाइकोर्ट में क्लर्क के रूप में पदस्थापित हैं. इसके बाद लाइट हाऊस सोसाइटी में फ्लैट दिलाने की बात कही. आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति को रुपये लेने के लिए भेजा था. शिकायतकर्ता के अनुसार, जांच करने पर पता चला कि उनके साथ ठगी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

