खलारी. खलारी थाना क्षेत्र की राय पंचायत के पुरनी राय, स्वामी नगर सहित अन्य जगहों में बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों पर बिजली विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करा कर कुल 1 लाख 83 हजार नौ सौ रुपए का जुर्माना लगाया है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची कार्यालय के आदेशानुसार गठित छापामारी दल ने जांच के दौरान नरेश गंझू पर 36180 रुपये, गंगा महता पर 28,944 रुपये, जगदीश महतो पर 28,944 रुपये, गणेश महतो पर 28,944 रुपये, संदीप महतो पर 28,944 रुपये एवं चंद्रदेव महतो पर 28,944 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बचरा के कनीय अभियंता आशीष कुमार मुंडा द्वारा छह व्यक्तियों के विरुद्ध खलारी थाना में 1 लाख 83 हजार नौ सौ रुपए जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता, मांडर प्रेम दास, संवेदक कर्मी राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार, शहबाज आलम शामिल थे.
कुल 1.84 लाख रुपए का जुर्माना लगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

