रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से निवेश की दुनिया से परिचय के तहत वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया गया. कॉलेज प्रशिक्षण अौर प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विनीता वर्मा त्यागी ने छात्राअों को पैसे बढ़ाने अौर निवेश के कई टिप्स दिये. समन्वयक तेजस पारेख थे. इस अवसर पर कॉलेज की कई शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.
रांची विवि : 11 नये एनएसएस प्रोग्राम अफसर बनाये गये
रांची. रांची विवि प्रशासन ने विभिन्न पीजी विभागों व संस्थानों में 11 नये एनएसएस प्रोग्राम अफसर बनाये हैं. इनमें जी बॉटनी में यूनिट टू की डॉ लाडली रानी, स्कूल ऑफ योगा में यूनिट वन में संतोषी कुमारी, गोस्सनर कॉलेज साइकोलॉजी में यूनिट थ्री में प्रियंका सोरेन, जेएन कॉलेज धुर्वा बॉटनी यूनिट टू में सत्यनारायण उरांव, जेएन कॉलेज जंतुविज्ञान यूनिट वन में डॉ नेहा निधि तिर्की, संत जेवियर्स कॉलेज राजनीतिशास्त्र विभाग में यूनिट टू में निशा रानी धनवार, संत जेवियर्स कॉलेज कॉमर्स यूनिट वन में डॉ अनिर्वाण गुप्ता, राजकीय बीएड कॉलेज कांके यूनिट वन में डॉ समीर कुमार, सिमडेगा कॉलेज मुंडारी यूनिट टू में बी मुंडा, एपीजे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज यूनिट वन में प्रमोद कुमार सिंह तथा जेडी नेशनल बीएड कॉलेज यूनिट वन में चुमकी रॉय को प्रोग्राम अफसर बनाया गया है. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है