रांची/बुढ़मू. पलामू पुलिस ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे अमन साहु के पिता निरंजन साव से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया. उन्हें अमन के शव को रिसीव करने के लिए कहा. जिस पर परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं होने के कारण उन्होंने रात में आने में असमर्थता जतायी. रिश्तेदारों के आने के बाद बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे पांच सदस्य अमन का शव लाने पलामू गये. शव लेकर परिजन पलामू से रांची के लिए निकल चुके हैं. शव आने के बाद गुरुवार को सुबह आठ बजे स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस दौरान अमन के पिता निरंजन साव ने एनकाउंटर को फर्जी बताया. कहा कि पूर्व नियोजित साजिश के तहत अमन की हत्या की गयी है. उन्होंने सीबीआइ जांच की भी मांग की. बताया कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से झगड़ा होने के बाद अमन अपराध की दुनिया में पहुंचा और कई बार आपराधिक जीवन से निकलने का प्रयास किया, लेकिन झूठा केस का पुलिंदा के कारण अमन अपराध के दलदल में फंसता चला गया. निरंजन साव ने कहा कि उनका बेटा 2015 से न्यायिक हिरासत में है, तो कहीं न कहीं जेल प्रशासन के सहयोग से ही बाहरी दुनिया के संपर्क में था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है