21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंडी संस्कृति के धरोहर हैं मेला व त्योहार : डॉ प्रदीप वर्मा

ऐतिहासिक भूत मेला में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री भाजपा के डॉ प्रदीप वर्मा ने कही.

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

मेला व त्योहार हमारी झारखंडी संस्कृति, परंपरा व रीति-रिवाजों के परिचायक हैं. विविधताओं में एकता के प्रतीक मेला व उत्सवों के आयोजन से हमारी समृद्ध संस्कृति को संजोने और सहेजने के लिए बल मिलता है. साथ ही नयी पीढ़ी को हमारी परंपराओं का बोध कराता है. उक्त बातें मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हेसालौंग गांव में एकादशी के अवसर पर लगनेवाले ऐतिहासिक भूत मेला में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री भाजपा के डॉ प्रदीप वर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि संसार में व्याप्त बुराई पर अंकुश लगाने के लिए ही आदि शक्ति की नौ रूपों की पूजा के बाद अर्जित शक्तियों का संचार, पूरे वर्ष दिखती रहनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशिभूषण भगत ने भी मेला की उपायोगिता पर बल दिया. मौके पर अशोक राम, प्रीतम कुमार साहू, अनिल गंझू, जितेंद्र भारती, मुखिया पुतुल देवी, थाना प्रभारी धनंजय बैठा आदि मौजूद थे. साथ ही मेला में रांची, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ सहित अन्य जगहों से आये लोगों ने कृषि उपकरण, खिलौने, मिठाई, शृंगार सहित ईख आदि की खरीदारी की. मेला में खोड़हा टीम आकर्षण का केंद्र रहा. मेला के सफल आयोजन में राहुल कुमार, अनिल साहू, डब्लू साहू, जगत साहू, भोला साहू, रवींद्र साहू, अजय साहू, लखन साहू, आदित्य साहू, विकास ने सहयोग किया.

फोटो 2 – मेला में उमड़ी भीड़.

फोटो 3 – मेला उदघाटन करते अतिथि व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel