18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवि के पूर्ववर्ती छात्रों ने अभियान के लिए प्रभात खबर का जताया आभार

केंद्रीय विद्यालाय डकरा के पूर्ववर्ती छात्रों का एक समूह रविवार को डकरा पहुंचा.

डकरा. केंद्रीय विद्यालाय डकरा के पूर्ववर्ती छात्रों का एक समूह रविवार को डकरा पहुंचा. सभी 1994 में यहां से मैट्रिक पास कर देश के अलग-अलग शहरों में रह रहे हैं. सभी सीधे अपने पुराने विद्यालय गये और जिस कक्षा में बैठ कर कभी भविष्य के सपने बुना करते थे, उन दिनों को, सहपाठियों को, शिक्षकों को, तत्कालीन प्राचार्य को याद किया. बिल्डिंग की हालत देख कर सभी बहुत मायूस भी हुए, लेकिन जब पता चला कि अब एक बार फिर से यहां नया भवन बनना है और विद्यालय खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है तो उनकी खुशी बढ़ गयी. विद्यालय पुनः खुले इसके लिए वर्ष 2006 से प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान को कोयलांचल के विकास में सबसे बड़ा काम बताया. टीम में सरगुजा छत्तीसगढ़ में डीएसपी श्याम मधुकर, यूनियन बैंक वाराणसी में प्रबंधक सुंदर लाल, मैक्लुस्कीगंज इंटर कॉलेज के उपप्राचार्य मुकेश विश्वकर्मा, राय के व्यवसायी सुनील कुमार साहू, दिल्ली में सुरक्षा अधिकारी रणविजय सिंह, दिल्ली से संजीव कुमार झा, रांची के शशांक शेखर और सीसीएलकर्मी आनंद कुमार शामिल थे, वहीं लंदन से निखिल कुमार वीडियो काॅल से जुड़े रहे.

विद्यालय भवन का अंतिम निरीक्षण किया गया

डकरा केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. तैयार एमओयू पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त के हस्ताक्षर से पूर्व विद्यालय भवन का अंतिम निरीक्षण किया गया. केंद्रीय विद्यालय राजेंद्र नगर रांची की प्राचार्या मीना तिर्की के नेतृत्व में कल एक तीन सदस्यीय टीम ने भवन का निरीक्षण किया और सीसीएल अधिकारियों से मिल कर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. टीम को बताया गया है कि जो नये भवन निर्माण का टेंडर संभवतः 31 अगस्त तक फाइनल हो कर चयनित कंपनी को वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा.

1994 में केवि से मैट्रिक पास कर कई पूर्ववर्ती छात्र देश-विदेश में स्थापित हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel