11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : वेतनवृद्धि की मांग को लेकर प्रभारी कुलपति व कुल सचिव का घेराव

मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई का कुलपति ने आश्वासन दिया

– मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई का कुलपति ने आश्वासन दिया

रांची. रांची विवि एवं इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची विवि के प्रभारी कुलपति और कुलसचिव का घेराव किया. कर्मचारियों ने संविदा कर्मियों के वेतन में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी, दस वर्षों से अधिक समय से कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने तथा एक व्यक्ति एक पद के राजभवन आदेश का अनुपालन करने की मांग की. घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड विवि कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नवीन चंचल व रांची विवि कर्मचारी संघ के महामंत्री अर्जुन राम ने किया. नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन संविदा कर्मियों के वेतनवृद्धि से संबंधित वित्त समिति के निर्णयों को वर्षों से लागू नहीं किया जा रहा है. वहीं, न्यायालय के आदेश के बाद भी महाविद्यालयों के संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने की दिशा में केवल बातें हो रही हैं.नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में एक व्यक्ति एक पद के आदेश का उल्लंघन करते हुए कई अधिकारी तीन-तीन पदों पर कार्यरत हैं, जिससे योग्य कर्मियों में निराशा का माहौल है और विश्वविद्यालय के कार्यों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है. साथ ही, कर्मचारियों के लंबित वेतन निर्धारण की दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

घेराव के बाद कुलपति ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, महासंघ के नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी और उसके बाद रणनीति तय की जायेगी. घेराव कार्यक्रम में विश्वविद्यालय मुख्यालय, संलग्न विभागों और विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों के बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel