रांची . बंगला स्कूल लेन स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच से लोन लेकर 50,51,734 रुपये गबन का मामला सामने आया है. मामले में बैंक अधिकारी रत्नेश रंजन की शिकायत पर डेली मार्केट थाना में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में कडरू हज हाऊस के समीप रहने वाले आजम अंसारी और हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट निवासी बख्तियार अहमद मोजीबी को आरोपी बनाया गया है. दर्ज केस के अनुसार आजम अंसारी ने बैंक से एक फ्लैट लेने के लिए 47,60,000 रुपये ऋण लिया था. इसके एवज में फ्लैट को बैंक में बंधक रखा गया था. बिल्डर ने भी संबंधित फ्लैट को आजम अंसारी के नाम पर निबंधन कराने के बाद मूल डीड को बैंक में जमा करने का आश्वासन दिया था. इस दौरान आजम अंसारी ने लिये गये ऋण के एवज में 14.18 लाख रुपये का भुगतान किया. लेकिन ब्याज सहित मूल ऋण की राशि 50,51,734 रुपये बकाया रह गया. कई वर्ष बीत जाने के बाद जब फ्लैट की मूल डीड को बैंक में जमा नहीं किया गया, तब आरोपी पक्ष को लीगल नोटिस भेजा गया. इसके साथ ही वर्तमान में विभिन्न माध्यम से जांच करने पर पता चला कि बिल्डर बख्तियार अहमद मोजीबी ने संबंधित फ्लैट को बिना बैंक को सूचना दिये किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया है. इस तरह से दोनों आरोपियों ने बैंक को गुमराह कर धोखे में रखकर पब्लिक मनी का गबन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

