23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बीच राजधानी के कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली

जगह-जगह तारों पर पेड़ गिरने व बिजली का खंभा उखड़ने से उत्पन्न हुई समस्या. फॉल्ट इतना ज्यादा था कि 250 मेगावाट से घटकर सप्लाई महज 83 मेगावाट रह गयी थी.

रांची. बारिश के चलते शुक्रवार को राजधानी व आसपास के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरी गयी. जगह-जगह तारों पर पेड़ गिरने व कई जगहों पर बिजली का खंभा उखड़ने के कारण शहर के बड़े इलाके में घंटों बिजली गुल रही. वहीं, तारों में फॉल्ट इतना ज्यादा था कि 250 मेगावाट की सप्लाई घटकर महज 83 मेगावाट रह गयी.

रिहाइशी इलाके में पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली गुल रही

वहीं, निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो जाने के चलते बांधगाड़ी-अयोध्यापुरी 11 केवीए फीडर, ओल्ड हरमू, रातू चट्टी के इलाके में सुरक्षा कारणों से भी बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. कांके ग्रिड से बोबरो को पिठोरिया के आगे स्विच खोलकर आगे बुढ़मू ग्रिड से बिजली दी गयी. रातू चट्टी, कांके, पंडरा, आइटीआइ जैसे कई रिहाइशी इलाके में पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली गुल रही. वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण मरम्मत के काम में भी बाधा आयी. हरमू 11 केवीए ओल्ड फीडर में बड़ा पेड़ गिरने से बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा कोकर हैदर अली रोड, आइटीआइ, पंडरा, बजरा, डीआइजी मैदान, शाहदेव नगर, लक्ष्मी नगर सहित शहर के कई मोहल्ले में बिजली आपूर्ति घंटों बंद रही.

रातू चट्टी का इलाका ज्यादा प्रभावित

रातू चट्टी का इलाका ज्यादा प्रभावित रहा. रातू चट्टी और मांडर इलाके में जगह-जगह पोल गिरने से आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी. वहीं, कांठीटांड़, ललगुटवा, हाजी चौक, दलादली, चित्रकोटा, वलमांडू, हुरहुरी, कटमकुली, बाजपुर और पिठोरिया जैसे ग्रामीण इलाके भी प्रभावित रहे. एक समय बेड़ो, कांके, ब्रांबे और राजभवन सभी 33 केवीए लाइन ठप थी. सदर अस्पताल और आरएमसीएच में भी बिजली का आना-जाना लगा रहा.

शाम छह बजे ग्रिडों से होने वाली पावर सप्लाई

हटिया ग्रिड : 125 की जगह सिर्फ 17 मेगावाटनामकुम ग्रिड : 110 की जगह सिर्फ 55 मेगावाटकांके ग्रिड : 65 की जगह सिर्फ 35 मेगावाट

कांके ग्रिड से सबस्टेशनों को हुई आपूर्ति

राजभवन : 10 मेगावाट

शिरडो वन : 00 मेगावाट

शिरडो टू : 06 मेगावाट

कांके : 09 मेगावाट

मोरहाबादी : 07 मेगावाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें