23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुपुदाना में बिजली विभाग के ठेकेदार को मारी गोली

तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित मानसरोवर कॉलोनी में शनिवार की शाम 5.20 में अपराधियों ने बिजली विभाग के ठेकेदार देव नारायण ठाकुर (60) को गोली मार दी. गोली पेट में लगी है. गंभीर हालत में उन्हें लालपुर थाना क्षेत्र के समीप स्थित ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि एक दिन पहले तुपुदाना ओपी क्षेत्र में उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी की थी.

  • तुपुदाना में बिजली विभाग के ठेकेदार को मारी गोली फोटो है

  • आसपास से ले सकते है : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी की में हुई घटना

  • हिनू चौक स्थित दफ्तर से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली-चालक की तत्परता से ठेकेदार की बची

हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित मानसरोवर कॉलोनी में शनिवार की शाम 5.20 में अपराधियों ने बिजली विभाग के ठेकेदार देव नारायण ठाकुर (60) को गोली मार दी. गोली पेट में लगी है. गंभीर हालत में उन्हें लालपुर थाना क्षेत्र के समीप स्थित ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि एक दिन पहले तुपुदाना ओपी क्षेत्र में उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी की थी.

जानकारी के अनुसार देव नारायण ठाकुर हिनू स्थित अपने कार्यालय से मारुति वैन से मानसरोवर काॅलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में घर के ठीक सामने मोड़ पर काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वैन रोकने को कहा. वैन जैसे ही धीरे हुई बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने देव नारायण ठाकुर की कनपट्टी को निशाना बनाते हुए पिस्टल तान दी, लेकिन देव नारायण के चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे गोली शीशा तोड़ते हुए उनके पेट में जा लगी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी.

नालंदा के ठेकेदार पर जताया शक : देव नारायण के पुत्र उमा ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले नालंदा के रहनेवाले प्रेम प्रकाश और आनंद नामक ठेकेदार ने धमकी दी थी. कहा था कि तुम टेंडर पेपर मत डालो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. मुझे पूरा शक है कि उन्हीं लोगों ने हमला करवाया होगा.

एक गोली चला रहा था, दूसरा बाइक स्टार्ट किये हुए था : इधर प्रत्यक्षदर्शी सोनी ने बताया कि मानसरोवर कॉलोनी में गोलीबारी की घटना पहली बार हुई है. जिस समय घटना घटी, उस समय रोजाना की तरह मुहल्ले के 20-25 बच्चे-बच्चियां खेल रहे थे. गोली चलने पर सभी चिल्लाते हुए घर भागे. जिसके बाद मुहल्ले के लोग बाहर निकले, तब अपराधी वहां से भागे. अगर बच्चे वहां नहीं खेलते, तो अपराधी वहां से नहीं भागते. एक अपराधी गोली चला रहा था. दूसरा बाइक स्टार्ट किये हुए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें