: स्मार्ट मीटर का बैलेंस रखें पॉजिटिव : जीएम रांची . बिजली का बिल बकाया यानी स्मार्ट मीटर का बैलेंस नेगेटिव रखने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन अब हर दिन डिस्कनेक्ट हो रहा है. बुधवार को रांची अंचल के आपूर्ति प्रमंडल रांची सेंट्रल में 1765, कोकर में 1845, डोरंडा में 1366, रांची पश्चिमी में 956, रांची पूर्वी में 763 और न्यू कैपिटल में 1235 बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हुआ है. बुधवार को कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन उनके स्मार्ट मीटर में नेगेटिव बैलेंस रहने के कारण डिस्कनेक्ट हुआ है. रांची एरिया बोर्ड के जीएम मनमोहन कुमार ने बताया कि डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद उपभोक्ता द्वारा पूरा बकाया बिजली बिल जमा करने पर उनका बिजली कनेक्शन ऑटोमैटिक चालू हो जा रहा है. जिनका बिजली बिल काफी ज्यादा बकाया है और यदि ऐसे उपभोक्ता एक बार में सारे बकाया का भुगतान करने असमर्थ हैं, तो वो अपने क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता से संपर्क कर अपने बकाये बिजली बिल का किश्त कराकर जमा कर सकते हैं. उपभोक्ता अपने बकाये बिजली बिल को एटीपी काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं. चूंकि अब हर रोज बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो रहा है, तो एटीपी काउंटर पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ ज्यादा हो रही है. यदि उपभोक्ता भीड़ से बचना चाहते हैं, तो झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भी अपने बिजली बिल को जमा कर सकते हैं. जीएम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनका भी बिजली बिल बकाया है, वे जल्द से जल्द अपने बकाये बिजली बिल का भुगतान कर लें. जिनका भी स्मार्ट मीटर का बैलेंस नेगेटिव रहेगा, उनका बिजली कनेक्शन अब ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जायेगा. जिन लोगों को अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी नहीं मिल पा रही है, वे अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लें. अब उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही बिजली बिल व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. मोबाइल नंबर अपडेट के लिए इन नंबरों पर भी संपर्क करें रांची सेंट्रल – 9508021323 कोकर – 6201382424 न्यू कैपिटल – 7970802909 रांची पश्चिमी – 9341218831 रांची पूर्वी – 9279943544 डोरंडा – 8987716413
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

