रांची. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. पार्टी के घोषित प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव अभियान में जुट गये हैं. प्रत्याशी संबंधित लोकसभा क्षेत्र में प्रतिदिन 10-12 घंटे पसीना बहा रहे हैं. जनसंपर्क अभियान चला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पिछले 10 वर्षों में किये गये कार्यों से जनता को अवगत करा रहे हैं. फिलहाल इनका प्रचार अभियान प्रदेश के नेताओं के साथ चल रहा है. पार्टी की ओर से नियुक्त लोकसभा व विधानसभा के संयोजक व सह संयोजक के साथ-साथ प्रदेश के नेताओं का साथ प्रत्याशियों को मिल रहा है. इधर प्रदेश के नेताओं का कहना है कि झारखंड में चौथे चरण से सातवें चरण में मतदान होना है. इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेताओं का साथ प्रत्याशियों को 26 अप्रैल के बाद मिलेगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को देश के 102 लोकसभा सीटों पर होना है. इसके बाद 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इन दोनों चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद केंद्रीय नेताओं की चुनावी सभा के कार्यक्रम तय किये जायेंगे. झारखंड में चौथे चरण की अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी हो रही है. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रदेश भाजपा की ओर से चुनावी रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा आयोजित करने के लिए कार्यक्रम तय करने का आग्रह किया गया है. झारखंड में चौथे चरण में 13 मई को राज्य की चार सीटों पर मतदान होना है. इसमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू शामिल है. पांचवें चरण में राज्य की तीन लोकसभा सीट चतरा, कोडरमा व हजारीबाग में 20 मई. छठे चरण के चुनाव में चार सीट गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर में 25 मई व सातवें व आखिरी चरण में एक जून को संताल परगना के राजमहल, दुमका व गोड़्डा सीट पर चुनाव होना है.
BREAKING NEWS
झारखंड में भाजपा प्रत्याशियों को 26 के ही बाद मिलेगा केंद्रीय नेताओं का साथ
झारखंड में चौथे चरण से सातवें चरण में मतदान होना है. इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेताओं का साथ प्रत्याशियों को 26 अप्रैल के बाद मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement