19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाक क्रिकेट मैच के विरोध में पुतला दहन

किक्रेट मैच के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम जनता ने भारत सरकार, बीसीसीआइ और आइसीसी अध्यक्ष का पुतला दहन किया.

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी केडी स्थित आंबेडकर चौक पर रविवार की देर शाम भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे किक्रेट मैच के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और आम जनता ने भारत सरकार, बीसीसीआइ और आइसीसी अध्यक्ष का पुतला दहन किया. लोगों ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जब युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथनानुसार “ऑपरेशन सिंदूर“ अभी भी जारी है. ऐसे समय में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन शहीदों का अपमान है. इस दौरान सभी लोगों ने मैच के विरोध में नारेबाजी भी की. वहीं पुतला दहन से पूर्व पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. पुतला दहन में राजन सिंह राजा, राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, रंजन सिंह बिट्टू, विक्की सिंह, रंजन सिंह बिट्टु, फिरोज आलम, भोला यादव, मोनू सिंह, अजय सिंह, बबलू, अरुण यादव, अख्तर अली, सुधीर सिंह, राहुल कुमार, ताहिर अंसारी, रवि सिंह, राहुल निषाद, हीरा सिंह, गुड्डू सिंह, रूबी यादव, आसिफ अंसारी, पंकज सिंह, चंदन सिंह, जितेंद्र सिंह, मिट्ठू सिंह, वरुण यादव, रोशन कुमार, अभिषेक शर्मा, विकास सिंह आदि शामिल थे.

14 खलारी 05, पुतला दहन करते लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel