झारखंड में नरेश केजरीवाल के ठिकानों समेत 14 जगह ईडी के छापे, 65 लाख कैश, सोने-चांदी की ईंटें जब्त

रांची के पंचवटी प्लाजा में देविका कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में छापेमारी के लिए पहुंची ईडी की टीम. फोटो : प्रभात खबर
ED Raids: ईडी ने रांची में नरेश केजरीवाल के चर्च कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस, आवास और पंचवटी टॉवर स्थित देविका कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में छापेमारी की गयी. झारखंड में यह पहला मामला है, जब ईडी की टीम ने फेमा के तहत छापेमारी की है. आयकर विभाग की छापेमारी में मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने फेमा के तहत जांच शुरू की थी.
Table of Contents
ED Raids: ईडी ने मंगलवार को झारखंड के प्रसिद्ध सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) नरेश केजरीवाल और इनसे जुड़े लोगों के 14 ठिकानों पर छापेमारी की. यह छापेमारी राजधानी रांची, मुंबई और सूरत में हुई. इस दौरान ईडी ने 65 लाख रुपये नकद बरामद की है. नरेश केजरीवाल से जुड़े लोगों में गिरधर केजरीवाल के ठिकाने से 30 लाख, अजय केजरीवाल के ठिकाने से 10 लाख और इंदर केजरीवाल के ठिकाने से 25 लाख रुपये नकद मिले हैं. इसके साथ ही छापेमारी में इंदर केजरीवाल के ठिकाने से 55 लाख के सोना-चांदी के सिक्के और बार (ईंटें) मिले हैं. सभी पैसे और सामान ईडी ने आगे जांच के लिए जब्त कर लिया है.
ED Raids: सुबह 6 बजे शुरू हुई ईडी की छापेमारी
ईडी की छापेमारी सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई थी. इस दौरान रांची में नरेश केजरीवाल के चर्च कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस, आवास और पंचवटी टॉवर स्थित देविका कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में छापेमारी की गयी. झारखंड में यह पहला मामला है, जब ईडी की टीम ने फेमा के तहत यह छापेमारी की है. आयकर विभाग की छापेमारी में मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने मामले में फेमा के तहत जांच शुरू की थी.
- छापेमारी में 65 लाख नकद और 55 लाख के सोना-चांदी के सिक्के और बार मिले
- विदेश में सेल कंपनी के सहारे 1000 करोड़ रुपए से अधिक किया निवेश
- आयकर विभाग की छापेमारी में मिले तथ्यों के आधार पर हुई कार्रवाई
- नरेश केजरीवाल के विदेश में भी निवेश करने के मिले हैं सबूत
कई माध्यमों से नरेश केजरीवाल ने किया है विदेश में निवेश
जांच में ईडी को इस बात की जानकारी मिली कि नरेश केजरीवाल ने विभिन्न माध्यमों से विदेश में भी धन का निवेश किया है. जांच के दौरान दुबई और अमेरिका सहित अन्य देशों में भी निवेश से संबंधित तथ्य मिले. जांच में ईडी ने पाया कि विदेश में निवेश के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसलिए यह मामला फेमा के तहत आता है. इसी आधार पर ईडी ने फेमा के तहत छापेमारी की. खबर लिखने तक मामले में ईडी की जांच और छापेमारी जारी है. फिलहाल छापेमारी के दौरान क्या- क्या जब्त किये गये हैं, इसके बारे में ईडी के अधिकारियों ने खुलासा नहीं किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
विदेश में बनी सेल कंपनी के सहारे किया अरबों का निवेश
ईडी को जांच में इस बात के तथ्य मिले हैं कि हवाला के जरिये विदेश में बनी सेल कंपनी के सहारे 1000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है. इसके साथ ही इतनी ही रकम डिजिटल ट्रांसफर से मंगवायी गयी है. ईडी को आंशका है कि काला धन को वैध बनाने के लिए यह काम सुनियोजित योजना के तहत किया गया है. ईडी की टीम ने रांची में नरेश केजरीवाल से जुड़े कुल सात ठिकानों में छापेमारी की है. वहीं सूरत में तीन और मुंबई में 4 ठिकानों में. ईडी ने कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि इंदर केजरीवाल रिश्ते में नरेश केजरीवाल के भाई हैं.
इसे भी पढ़ें
ED Raid: रांची और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा
झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, रांची समेत कई जगहों पर सुबह-सुबह पड़ी रेड
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




