सुनील चौधरी, रांची. झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ इस बार कई मायनों में खास होगी. 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है, वहीं राज्य स्थापना की रजत जयंती भी है. साथ ही हेमंत सोरेन 2.0 सरकार की पहली वर्षगांठ भी इसी माह है. हालांकि यह 28 नवंबर को है, लेकिन इसे भी स्थापना दिवस समारोह के दौरान ही 12 दिन पहले आयोजित किया जायेगा. सरकार इस बार स्थापना दिवस को भव्य रूप देने की तैयारी में है. आयोजन की गूंज बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से लेकर दिल्ली तक पहुंचे, इसी सोच के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है. मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा, जहां चार दिनों तक आयोजन चलेगा.उलिहातू से लेकर सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह तक कार्यक्रम की योजना है. राज्य के सभी 24 जिलों में भी स्थापना दिवस समारोह आयोजित किये जायेंगे.
जुटेंगे कई दिग्गज नेता
सरकार प्रयास कर रही है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कार्यक्रम में शामिल हों. कुछ केंद्रीय मंत्रियों जैसे राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को भी बुलाने पर विचार चल रहा है.देश-दुनिया में नाम कमा चुके कलाकार भी होंगे शामिल
झारखंड सरकार की योजना है कि देश-दुनिया में पहचान बना चुके झारखंडी कलाकारों को आमंत्रित किया जाये. प्रियंका चोपड़ा, आर माधवन, तनुश्री दत्ता, इम्तियाज अली, जीशान कादरी, कृष्णा भारद्वाज और अलीशा सिंह जैसे नामों से संपर्क साधा जा रहा है.स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
संताल परगना, उत्तरी व दक्षिणी छोटानागपुर, पलामू और कोल्हान प्रमंडल के कलाकारों को मंच देने की तैयारी है. मेधा डाल्टेन, मोनिका मुंडू, मुकुंद नायक और नंदलाल नायक जैसे कलाकारों की प्रस्तुति प्रस्तावित है.अरिजीत सिंह को लाने की कोशिश
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह को भी बुलाने की योजना है. उनके डेट को लेकर बातचीत चल रही है. 15 से 18 नवंबर के बीच किसी एक दिन की मांग की गयी है. झारखंड निवासी प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव को भी आमंत्रित करने की तैयारी है.उलिहातू भ्रमण और कॉरिडोर सजाया जायेगा
बिरसा मुंडा जयंती के दिन अतिथियों को उलिहातू भ्रमण कराया जायेगा. वहां वे बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. रांची से उलिहातू तक एक कॉरिडोर बनाकर साज-सज्जा की जायेगी.नेमरा बनेगा आकर्षण का केंद्र
स्थापना दिवस के दौरान नेमरा को भी आकर्षण का केंद्र बनाया जायेगा. अतिथियों को वहां ले जाने की योजना है.गुरुजी के आवास में बनेगी जीवनी गैलरी
स्व. शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में उनकी जीवनी से जुड़ी एक गैलरी बनायी जायेगी. लोग देख सकेंगे कि गुरुजी कहां बैठते थे, कहां विश्राम करते थे. उनके खेत को भी देखने का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

