रांची (विशेष संवाददाता). दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के टैरिफ प्रस्ताव (वित्तीय वर्ष 2025-26) पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग 10 और 11 मार्च को जनसुनवाई करेगा. 10 मार्च को हजारीबाग के मृदा संरक्षण कार्यालय में दिन के 12.30 बजे से जनसुनवाई होगी. वहीं 11 मार्च को मैथन (धनबाद) स्थित प्रशासनिक भवन सभागार में दिन के 11.30 बजे से होगी.
2.08 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का दिया है प्रस्ताव
डीवीसी ने प्रति यूनिट 2.08 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिाय है. वहीं फिक्स चार्ज में भी 50 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है. गौरतलब है कि वर्तमान में 11 केवी के बिजली आपूर्ति की दर 4.05 रुपये है. वहीं फिक्स्ड चार्ज भी 400 रुपये प्रति माह है. जिसे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. डीवीसी अपने कमांड एरिया धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमाव चतरा में उद्योगों को बिजली आपूर्ति करता है. डीवीसी का बोकारो, चंद्रपुरा, कोडरमा, पंचेत और तिलैया में पावर प्लांट है. बोकारो थर्मल पावर स्टेशन की क्षमता 500 मेगावाट है. चंद्रपुरा की क्षमता भी 500 मेगावाट है. कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन की क्षमता 1000 मेगावाट तो वहीं पंचेत हाइडल स्टेशन की क्षमता 80 मेगावाट और तिलैया हाइडल स्टेशन की क्षमता चार मेगावाट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है