11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : नाव के प्रारूप में सजेगा पूजा पंडाल

लोअर चुटिया स्थित नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है.

नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति. लोअर चुटिया में लगेगा मेला

रांची. लोअर चुटिया स्थित नव युवक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है. समिति के संरक्षक राजकुमार महतो ने बताया कि इस बार पंडाल की थीम विशेष होगी. पंडाल को नाव के आकार में तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 50 फीट, चौड़ाई 70 फीट और लंबाई 80 फीट होगी. पंडाल निर्माण में बांस, हुगला पत्ता और थर्मोकोल की महीन कारीगरी की जा रही है. इसका निर्माण पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से आए कारीगर कर रहे हैं, जबकि आंतरिक सजावट का काम अंडाल (पश्चिम बंगाल) के कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. विद्युत सज्जा की जिम्मेदारी रौनक साउंड एंड लाइट, चुटिया को सौंपी गयी है. मां भवानी की प्रतिमा कोलकाता (हुगली) निवासी मूर्तिकार कार्तिक चित्रकार बना रहे हैं. प्रतिमा में मां दुर्गा महिषासुर का वध करती हुई नजर आयेंगी. पूरे आयोजन पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. केवल पंडाल निर्माण पर करीब आठ लाख रुपये और प्रतिमा पर 81 हजार रुपये की लागत आ रही है. पूजा परिसर में श्रद्धालुओं और बच्चों के मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. बच्चों के लिए झूले, मिक्की, नाव, स्कॉर्पियो, मारुति और जंपिंग लगाये जायेंगे. वहीं, श्रद्धालुओं के खानपान के लिए विभिन्न स्टॉल भी रहेंगे.

श्रद्धालुओं के लिए होगा खास

पंडाल निर्माता : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के कलाकार

पंडाल की लागत : आठ लाख रुपयेऐसा होगा पंडाल : ऊंचाई 50 फीट, चौड़ाई 70 फीट, लंबाई 80 फीटप्रतिमा की लागत : 81 हजार रुपये

मूर्तिकार : कोलकाता हुगली के कार्तिक चित्रकार.

पूजा समिति के सदस्यों के नाम : संरक्षक राजकुमार महतो, लालो महतो, राधेश्याम केसरी, प्रमोद गोप, छत्रधारी महतो, अरविंद महतो, संजय प्रसाद, मनोज गोप, गोपाल ठाकुर, दीपक प्रसाद, प्रदीप चौधरी, संयोजक रवि गोप, अध्यक्ष मिथिलेश गोप, कार्यकारी अध्यक्ष चुन्नू गोप, आयुष कुमार, महामंत्री भोला चौधरी, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार ठाकुर, सह कोषाध्यक्ष सुमित महतो, संगठन महामंत्री गुल्लू गोप शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel