रांची. शहर में दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गयी हैं, लेकिन सड़कों की खस्ताहाल स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. अगर यही स्थिति रही तो लोगों को गड्ढों और दुर्गंध के बीच से होकर पूजा पंडालों तक जाना पड़ेगा. बारिश हुई तो नालियों का गंदा पानी और कीचड़ भी परेशानी बढ़ा सकते हैं. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों की ओर जाने वाले कई रास्ते गड्ढों से भरे हैं और पंडालों के आसपास कचरा भी पसरा हुआ है. कुछ जगहों पर नालियां भी जाम हैं.
कोकर में पसरा है कचरा, खुला है बिजली का तार
कोकर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के सामने और बगल में कचरा फैला हुआ है. नाली का पानी निकलकर पंडाल तक जा रहा है. कोकर बाजार से सुभाष चौक जाने वाले रास्ते पर कई बड़े गड्ढे हैं, जहां अक्सर लोग गिर जाते हैं. पंडाल के बगल से गुजर रहे खुले बिजली के तार भी किसी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं.गड्ढे और कचरे से भरे हैं रास्ते
चुटिया से रांची रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल जाने वाले रास्ते पर कई जगह कचरा पड़ा हुआ है, जिससे दुर्गंध आती रहती है. शक्ति स्रोत संघ गाड़ीखाना जाने वाले रास्ते की भी यही हालत है. मोरहाबादी स्थित पूजा पंडाल की ओर जाने वाले रास्ते पर भी छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं.बारिश में चलना भी मुश्किल
बड़ा तालाब से अपर बाजार की ओर जाने वाला रास्ता और लालजी हिरजी रोड की हालत भी खराब है. यहां बाइक चलाना तो दूर, बारिश में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ओसीसी क्लब पूजा पंडाल के पास भी नाली जाम है और कचरा फैला हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

