11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

77 वर्षों से हो रही है जानकी मंदिर में दुर्गा पूजा

खलारी प्रखंड के जानकी रमण मंदिर में दशकों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है.

खलारी. खलारी प्रखंड के जानकी रमण मंदिर में दशकों से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. जहां इस बार प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़े पंडाल के रूप में मां का दरबार बनाया जा रहा है. पूजा में मंदिर के बाहर दशकों से लगनेवाला बड़ा मेला भी आकर्षण का केंद्र होता है. इस वर्ष दुर्गा पूजा की 77वीं वर्षगांठ है. जानकी रमण मंदिर का पूजा पंडाल खलारी-कोयलांचल के पुराने पूजा पंडालों में एक है. इस मंदिर में शुरुआत से ही शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा बंगाली परंपरा से विधिवत बंगाली ब्राह्मणों द्वारा पूजा की जाती है. नवरात्र के पहले दिन से हीं दुर्गा सप्तशती का पाठ, दुर्गा बीज मंत्र आरती से आसपास का माहौल भक्तिमय हो जाता है. नवरात्र के षष्टी को दुर्गा पूजा का पट खुलने के बाद माता को दर्शन, पूजन व आरती में शामिल होने के लिए भक्तों का भीड़ लग जाती है. उल्लेखनीय है कि खलारी में एसीसी सीमेंट कारखाना में काम करने वाले कुछ बांग्ला परिवारों ने ही खलारी में दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी. जानकार बताते हैं कि पहली बार 50 के शुरुआती दशक में एसीसी क्लब में दुर्गा पूजा आयोजित की गयी थी. कुछ वर्ष तक क्लब में आयोजन के बाद एसीसी मिडिल स्कूल में दुर्गा पूजा के आयोजन को स्थानांतरित कर दिया गया. तब पूजा के दौरान क्लब मैदान में ही मेला भी लगता था.

वर्ष 1965 में जानकी रमण मंदिर में दुर्गा पूजा का स्थायी मंडप बना

वर्ष 1965 में जानकी रमण मंदिर में दुर्गा पूजा के लिए स्थायी मंडप बना. इसके बाद से एसीसी स्कूल से स्थानांतरित कर दुर्गा पूजा आयोजन को जानकी रमण मंदिर ले आया गया. इसके बाद से लगातार इसी जगह पूजा का आयोजन होता आ रहा है. वर्ष 2018 से पुनर्निर्मित बड़ा मंडप में पूजा की जा रही है. खलारी प्रखंड और आसपास के गांवों के लोग जानकी रमण मंदिर पंडाल में मां दुर्गा का दर्शन करने अवश्य आते हैं.

आयोजन के लिए दिन-रात लगी है मंदिर कमेटी

जानकी रमण मंदिर दुर्गा पूजा महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए पूजा कमेटी दिन रात लगी हुई है. पूजा आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष रंजन सिंह बिट्टू, सचिव अवधेश यादव के अलावा पूरी कमेटी सहयोग कर रही है. रंजन सिंह बिट्टू,व अवधेश यादव ने बताया कि इस वर्ष पूजा की भव्य तैयारी की गयी. बताया कि षष्ठी से पूजा शुरू हो जायेगी. नवमी के दिन गंगा आरती, डांडिया का आयोजन होगा साथ ही एलइडी लगाकर पूरा पूजा व आरती का आयोजन दिखाया जायेगा. वही जय माता दी ग्रुप के द्वारा नवमी को खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा.

प्रखंड क्षेत्र के सबसे बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel