28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: रांची में एक बार फिर सक्रिय हुए ड्रग्स पैडलर, पुलिस के हाथ नहीं लगी ठोस सफलता

रांची के कई इलाकों में एक बार फिर नशे का कारोबार चलाने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Ranchi News : राजधानी रांची में ड्रग्स पैडलरों की गतिविधि फिर बढ़ गयी है. खासकर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में इनके आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं. रविवार की सुबह पौने 12 बजे बाइक से जा रहे ड्रग पैडलर ने स्कूटी से जा रही युवतियों की गाड़ी में सामने से धक्का मार दिया. उसने युवतियों को धमकी भी दी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद पैडलर वहां से भागे.

राजधानी के कई इलाकों में ड्रग्स पैडलर एक बार फिर सक्रिय

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नगर काली मंदिर पुल के समीप, विद्या नगर कार्मेल हाॅस्टल के समीप, डीएवी स्वर्णरेखा के आसपास, मुरला पहाड़, विद्यानगर मछली चौक और इरगू टोली में ड्रग्स पैडलर सक्रिय हैं. सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार बताते हैं कि मार्च से अब तक ब्राउन शुगर व गांजा के कारोबार में शामिल 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक एक अगस्त से अब तक पहले की तुलना में पुलिस की गति धीमी पड़ने के कारण ड्रग्स पैडलर क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गये हैं. कुछ दिनों पहले क्षेत्र के युवाओं ने कुछ ड्रग्स पैडलरों को पकड़कर सबक सिखाया था.

पुलिस ने अबतक नहीं मिली कोई ठोस सफलता

वहीं पुलिस ने पवन कुमार सहित अन्य को गिरफ्तार किया था. बावजूद इसके सघन कार्रवाई नहीं होने के कारण ड्रग्स पैडलरों का न तो किंगपिन पकड़ा जा रहा है और न ही इनका सिंडिकेट ही ध्वस्त हो रहा है. इसी तरह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के दीपाटोली व कडरू में भी ड्रग पैडलर सक्रिय बताये जा रहे हैं.

एक साल में भी ड्रग्स माफिया तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

ब्राउन शुगर के धंधे में लिप्त 100 से ज्यादा ड्रग्स पैडलरों को पिछले एक साल में रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. लेकिन इस सिंडिकेट के किंगपिन को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. यही वजह है कि एक तरफ पुलिस ड्रग्स पैडलरों को पकड़ कर जेल भेजती है, वहीं दूसरी ओर किंगपिन फिर से नये ड्रग्स पैडलरों काे धंधे में उतार देता है. पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि पश्चिम बंगाल, बिहार के सासाराम व सरायकेला, जमशेदपुर के अलावा चतरा से भी ब्राउन शुगर रांची पहुंचता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें