Drama Workshop: रांची-नाटक और अभिनय में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए गोस्सनर कॉलेज और झारखंड की अग्रणी नाट्य संस्था एक्स्पोजर के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के सौजन्य से किया जाएगा. इसमें 18 से 30 वर्ष तक के युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्यशाला के निदेशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के एलुमनी एवं वरिष्ठ रंगकर्मी संजय लाल हैं. यह कार्यशाला 20 फरवरी से शुरू होगी. इस कार्यशाला के लिए प्रसार फाउंडेशन का भी सहयोग प्राप्त है.
अच्छे अभिनेता के लिए अपार संभावनाएं-सुनीता लाल
एक्स्पोजर की मीडिया प्रभारी सुनीता लाल ने बताया कि आज के समय में एक अच्छे अभिनेता के लिए अपार संभावनाएं हैं. मंच पर काम करने वाले अभिनेता के लिए फिल्म, टेलीविजन, वेब सीरीज और एड फिल्मों में काम करना आसान हो जाता है और वह एक्टिंग को भी एक ग्लैमरस करियर के रूप में चयन कर सकते हैं. आज एक्स्पोजर द्वारा आयोजित कार्यशालाओं से कई प्रशिक्षित कलाकार मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रहे हैं.
यहां से ले सकते हैं फॉर्म
कार्यशाला में किसी भी कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं. छात्रों का चयन ऑडिशन द्वारा किया जाएगा. इसके लिए आवेदन पत्र गोस्सनर कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग से लिया जा सकता है. कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थी 20 फरवरी 2025 दोपहर 2 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके बाद 3 बजे ऑडिशन की शुरुआत की जाएगी.
रंगमंच की बारीकियां बताएंगे वरिष्ठ रंगकर्मी
चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और राज्य के वरिष्ठ रंगकर्मी रंगमंच के विभिन्न पहलुओं की बारीकियां बताएंगे. इसके तहत एक्टिंग टेक्नीक्स, मॉडर्न थ्योरी ऑफ एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी, डायलॉग वेरिएशन, वॉइस एंड स्पीच, वॉइस मॉड्यूलेशन, प्रिपरेशन ऑफ मोनोलॉग के अलावा सेट डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप, स्टेज मैनेजमेंट, प्रोडक्शन डिजाइन आदि की भी जानकारी दी जाएगी.
अभिनय का मिलेगा मौका
कार्यशाला के निदेशक संजय लाल ने बताया कि रांची के गोस्सनर सिने फेस्ट के दौरान एक लघु नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी और कार्यशाला के समापन के अवसर पर एक पूर्ण कालिक भव्य नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें नाट्य कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अभिनय करने का अवसर दिया जाएगा. कार्यशाला के संदर्भ में किसी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7909057892 और 7488066703 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Gumla Literature Festival: पढ़ने की आदत से निखरता है व्यक्तित्व, गुमला साहित्य महोत्सव में बोले वरुण ग्रोवर