सिल्ली. सिल्ली के रुगड़ी टोला मोहल्ले में इन दिनों बाजार के नाले का पानी बहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि पहले नाले का पानी एक निजी जमीन पर जाता था. उक्त निजी जमीन के मालिक द्वारा अपनी जमीन पर पानी रोक देने के कारण पानी सड़कों पर ही बह रहा है. बारिश में स्थिति और भयावह हो जाती है. बाजार जाने वाली पीसीसी पथ एवं मोहल्ले में घुटने भर पानी भर जाता है. तब बारिश के बहाने कई लोग अपने घरों के गंदा पानी भी सड़कों पर बहा देते हैं. नाले के पानी की बदबू से लोग दिन भर परेशान रहते हैं. आने जाने वाले लोग इस बदबूदार गंदे पानी में आवागमन करने को बाध्य है. मोहल्ले के लोगों ने इस संबंध में कई बार अंचल कार्यालय को शिकायत देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है, परंतु अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

