9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कोविड के नये वेरिएंट से घबरायें नहीं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें : स्वास्थ्य मंत्री

जनता से अपील : नये वेरिएंट के लक्षणों पर ध्यान दें, जरूरत पड़ने पर जांच करायें व गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती हों

रांची. देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखी गयी है. इसे देखते हुए राज्य भर में अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन स्ट्रेन के उप-वेरिएंट की तरह है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. नये वेरिएंट के लक्षणों पर ध्यान दें. जरूरत पड़ने पर जांच करायें और गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती हों. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कही. वह सदर अस्पताल में कोविड के नये वेरिएंट के सामने आने के बाद चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में भी कोरोना का नया मरीज सामने आने की जानकारी मिली है. केंद्र सरकार ने अभी तक गाइडलाइन जारी नहीं की है, लेकिन प्रदेश वासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारी तैयारियां मुकम्मल और पर्याप्त हैं. जैसे पिछली बार कोरोना का डटकर सामना किया था, इस बार भी हमारी स्वास्थ्य टीम डटकर इसका मुकाबला करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिये हैं. सभी जिलों के सिविल सर्जन को इस बाबत एहतियात बरतने के निर्देश दिये जा चुके हैं. अस्पतालों के अंदर आइसीयू बेड, ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ ही अपनी ओर से पूरी तैयारी रखने का निर्देश है. इस दौरान मंत्री ने सदर अस्पताल में सुविधा बढ़ाने पर जोर देते हुए जल्द ही यहां बोन मैरो ट्रांसप्लांट और जेनेटिक लैब की स्थापना करने की बात कही.

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश

देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 से संक्रमित नये मरीज सामने आने के बाद झारखंड भी अलर्ट मोड में है. भीड़भाड़ वाली जगहों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्क्रीनिंग के लिए डॉक्टरों के साथ जांच टीम की तैनाती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel