रांची. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. पूजा के मद्देनजर रांची एसएसपी राकेश रंजन ने शहर के सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा में भाईचारा बनाये रखें. वहीं सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करें. नागरिकों को किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाली गतिविधियों से पूरी तरह बचने को कहा गया है. साथ ही विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया है कि हर व्यक्ति सौहार्दपूर्ण वातावरण का समर्थन करे. शहर की शांति भंग करने वाले किसी भी कृत्य से दूर रहें. एसएसपी ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग नहीं करने की सलाह दी है. नागरिकों को भ्रामक, तथ्यहीन या आपत्तिजनक पोस्ट, फोटो, वीडियो और संदेशों को साझा करने से बचने को कहा गया है. ग्रुप एडमिन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनके ग्रुप में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी या आपत्तिजनक सामग्री साझा न हो. किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और ऐसी कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है. गलत सूचना या अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात भी पुलिस ने कही है.
डीजे बजाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शहर में ऐसा किया गया है. नागरिकों को इस नियम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
बच्चों के पॉकेट में पता और मोबाइल नंबर जरूर डालें
पंडाल भ्रमण के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू रखने के लिए भी एसएसपी ने निर्देश दिये हैं. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे पंडाल भ्रमण के दौरान अपने बच्चों के पॉकेट में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य डालें, ताकि बच्चे से बिछड़ने की स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके. एसएसपी ने लोगों से अपनी गाड़ियों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने को कहा है. साथ ही शराब व नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

