मांडर.
आनंद मार्ग प्रचारक संघ रांची भुक्ति के यूनिवर्सल रिलीफ टीम की ओर से मंगलवार को बूढ़ाखुखरा स्थित प्रोग्रेसिव चिल्ड्रन स्कूल परिसर में सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वृद्ध व जरूरतमंदों के बीच 100 कंबल व छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, पेंसिल का वितरण किया गया. साथ ही नारायणी सेवा के रूप में लोगों को खिचड़ी भी खिलायी. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को आध्यात्मिक ज्ञान और योग के महत्व के संबंध में बताया गया. कार्यक्रम में रांची भुक्ति के भुक्ति प्रधान विजय कुमार ने कहा कि आनंद मार्ग की यूनिवर्सल रिलीफ टीम लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मिल रहा है. संचालन स्कूल के निदेशक शैलवाहन कुमार ने किया. मौके पर आचार्य मुक्तेश्वरानंद अवधूत, आचार्य सतप्रियानंद अवधूत, अवधूतिका आनंद प्रीति, आचार्या संहिता दीदी, अवधूतिका लोकातिता आचार्या, विजय कुमार, बूधनाथ भगत, उमेश कुमार, धनेश्वर भगत, जय कुमार, रविंद्र प्रसाद, उदय कुमार, प्रवीण कुमार, बबीता देवी, नमिता देवी, सरिता देवी, कलावती देवी, परशुराम प्रसाद, अर्पण जयदेव, संगीता बड़ाइक, पॉलिना खेस सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

