रांची.
रांची जिला वॉलीबॉल लीग के तीसरे दिन पांच मुकाबले खेले गये. दिन के पहले मैच में ऑक्सीजन पार्क बी वॉलीबॉल टीम ने जेआरएसयू रातू को पराजित किया. दिन के दूसरे मुकाबले में ऑक्सीजन पार्क की ही टीम ने पंडरा वॉलीबॉल क्लब को सीधे सेटों में हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. दिन का तीसरा मैच मारवाड़ी व्यायामशाला व इरबा वॉलीबॉल टीम के बीच खेला गया, जिसमें मारवाड़ी व्यायामशाला ने जीत दर्ज की. दिन के चौथे मुकाबले में आइसीएसइ वॉलीबॉल टीम की भिड़ंत मारवाड़ी व्यायामशाला से हुई. इस मुकाबले में भी मारवाड़ी व्यायामशाला की टीम ने जीत दर्ज की. दिन के पांचवें और आखिरी मैच में मारवाड़ी व्यायामशाला की टीम ने पिठौरिया वॉलीबॉल टीम को 2-1 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के दौरान उत्तम राज, संजय कुमार, संजय कुमार ठाकुर, विकास वर्मा, विश्वजीत नंदी, राजेश गुप्ता सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

