प्रतिनिधि, खलारी.
बुकबुका पंचायत के एसीसी कॉलोनी समेत पूरे इलाकों में गंदगी पसरी है. सफाई नहीं होने से एसीसी कॉलोनी की नालियां बजबजा रही हैं. जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है. प्री-माॅनसून की छिटपुट बारिश से जर्जर सड़कों पर जहां-तहां जलजमाव हो रहा है. जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं कॉलोनी में बजबजाती नाली, कचराें का ढेर, बरसाती घास और झाड़ियाें से घिरी सड़कें से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गंदगी की वजह से मच्छरों का हमला रात-दिन जारी है. मच्छरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों का नींद हराम हो गयी हैं. लोगों को बीमार होने का डर सताने लगा है. स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रखंड कार्यालय में शिकायत की है, बावजूद नालियां व झाड़ियों की सफाई नहीं कराये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है.कीटनाशक का नहीं हुआ छिड़काव :
स्थानीय लोगों ने बताया कि एसीसी कॉलोनी समेत बुकबुका के अन्य कॉलोनियों में नालियाें की सफाई नहीं होने के कारण बदबू उठने लगी है. कीटनाशक दवा का छिड़काव भी कई वर्षों से नहीं हो रहा है. मच्छरों के हमलाें से लोगों की रात में नींद हराम हो गयी हैं. लोगों को मच्छरजनित बीमारियों की आशंका बनी हुई है.10 खलारी 01 : बरसाती घास और झाड़ियाें से घिरी एसीसी
कॉलोनी
.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है