रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डायल 112 द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के उद्देश्य और डायल 112 की सेवाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. इसमें विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, वृद्ध को आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सेवाओं को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया. डीजीपी ने यह भी निर्देश दिया है कि अपराध, आग लगने, दुर्घटना, महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बाल अपराध के मामले में तत्काल सहायता पहुंचायी जाये. इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक जिला में डीएसपी रैंक के नोडल पदाधिकारी नियमित समीक्षा करेंगे. डायल 112 की उपयोगिता को तकनीकी रूप से और बेहतर बनाने का भी निर्देश दिया गया है. इस बैठक में पुलिस मुख्यालय में एडीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता, डीआइजी एसटीएफ इंद्रजीत महथा, एसपी अभियान अमित रेणु, एसपी वायरलेस हरविंदर सिंह, एएसपी सीसीआर रांची श्रीराम समद और सीडेक रांची के पदाधिकारी अमरदीप कुमार और राकेश कुमार यादव मौजूद थे. समीक्षा के दौरान डायल 112 की सेवाओं का आम लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रचार- प्रचार करने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है