13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में प्रमुख धार्मिक स्थलों का सर्किट बनाएंगे. इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल पायेगी. कहा कि रांची के तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर के विकास के लिए सात करोड़ रुपये की योजना बनकर तैयार है.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 10
दो दिवसीय राजकीय बंशीधर महोत्सव की शुरुआत

Jharkhand News: दो दिवसीय राजकीय बंशीधर महोत्सव का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गढ़वा पहुंचे. महोत्सव की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्री बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला है. आने वाले वर्षों में इस महोत्सव को और भव्यता देने का काम करेंगे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री बंशीधर राधिका जी मंदिर (बंशीधर नगर, गढ़वा ) में पूरे विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख- शांति एवं समृद्धि के लिए कामना की. साथ ही कहा कि भगवान कृष्ण को समर्पित श्री बंशीधर मंदिर आकर धन्य हुआ.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 11
धार्मिक स्थलों का हो रहा विकास और सौंदर्यकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी कला-संस्कृति और परंपरा को इतना मजबूत करना है, ताकि विपरीत परिस्थितियों में भी इसे कोई तोड़ नहीं सके. इसी सोच के साथ धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए लगातार योजनाएं बना रहे हैं. राजधानी रांची में तपोवन मंदिर के विकास पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं, वहीं रांची के तमाड़ में स्थित ऐतिहासिक दिउड़ी मंदिर के विकास के लिए सात करोड़ रुपये की योजना बन चुकी है. बहुत जल्द इस मंदिर के विकास और सुंदरीकरण की आधारशिला रखी जाएगी.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 12
खनिज संपदा के साथ पर्यटन के रूप में राज्य की मिलेगी अलग पहचान

उन्होंने कहा कि झारखंड को खनिज संपदा के रूप में जाना जाता रहा है, लेकिन अब पर्यटन के रूप में इस राज्य को अलग पहचान दिलाने की दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. पर्यटक स्थलों को संरक्षित और विकसित कर रहे हैं. इस कड़ी में राज्य के धार्मिक स्थलों का सर्किट बनाया जाएगा. सभी प्रमुख धार्मिक स्थल इससे जोड़ें जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हम बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकें. हमारी कोशिश है कि विश्व के टूरिज्म मैप पर झारखंड को भी एक अलग पहचान दिला सके.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 13
पहले कागजों पर होता था विकास, अब धरातल पर उतर रही योजनाएं

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले सिर्फ कागजों पर विकास होता था. अब धरातल पर योजनाएं उतर रही हैं. लोगों को पूरे मान-सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार दे रहे हैं. लोगों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं से जुड़े और अपने आर्थिक प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करें. सरकार आपकी मदद के लिए हमेशा आपके साथ खड़ी है.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 14
आपके दरवाजे पर आकर आपकी समस्याओं को दूर कर रहे हैं अधिकारी

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदना के साथ कार्य कर रही है. हमने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं कि गरीब, दलितों, किसानों, मजदूरों, वंचितों, अल्पसंख्यकों समेत सभी समुदाय और वर्ग के हित में कार्य करें. हमारी सरकार ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिए लाखों लोगों की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें योजनाओं से जोड़ा गया. अब अधिकारी आपके दरवाजे पर जाकर आपकी समस्याओं को दूर कर रहे हैं और यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 15
सामाजिक सुरक्षा देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक लोग सामाजिक रूप से सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक राज्य का सर्वांगीण विकास संभव नहीं होगा. यही वजह है कि हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को लागू किया है. अब राज्य के हर बुजुर्ग , विधवा परित्यक्ता और दिव्यांगों को पेंशन देने का काम कर रहे हैं. इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं और उसकी विशेषता तथा उपयोगिता को बताया और लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने को कहा.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 16
शिक्षा की बेहतरी पर विशेष जोर

उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन किया गया. अब स्कूलों के बच्चे भी निजी विद्यालयों की तरह अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर अपना बेहतर भविष्य बना सकेंगे. कहा कि स्कूल भवनों का जीर्णोद्धार करने के साथ-साथ पठन-पाठन से संबंधित सभी मूलभूत जरूरतें और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के साथ विभिन्न कोर्स करने के लिए भी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है. इन सभी योजनाओं का मकसद राज्य में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाना है.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 17
जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति निभाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे किसी भी स्तर के जनप्रतिनिधि हों. अगर जनता ने आपको अपना प्रतिनिधि चुना है, तो आपसे उनको काफी उम्मीदें हैं. आप लोगों की समस्याओं को दूर करने में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं. कहा कि सरकार ने ‘सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विवरणी’ नाम से एक पुस्तिका निकाली है. इसमें सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र है. यह पुस्तिका सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाएगा. आप इस पुस्तिका के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी लें और जरूरतमंदों को उसी हिसाब से योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें, क्योंकि यहां की भोली-भाली जनता जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाती है.

Undefined
7 करोड़ से दिउड़ी मंदिर का होगा विकास, झारखंड में प्रमुख धार्मिक स्थलों का बनेगा सर्किट, बोले सीएम हेमंत सोरेन 18
60 योजनाओं का शिलान्यास, 14 योजनाओं का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 739 करोड़ 22 लाख 64 हजार 792 रुपये की लागत से 60 योजनाओं की आधारशिला रखी. वहीं, 57 करोड़ 55 लाख 22 हजार 933 रुपये की लागत से 14 योजनाओं का उद्घाटन किया. जिन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ, उनमें भंडरिया, रंका, धुरकी, चिनियां, रमकंडा और नगर उंटारी प्रखंड कार्यालय परिसर का विकास तथा बीडीओ, सीओ और अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों का नवनिर्मित आवास तथा नगर उंटारी में नवनिर्मित गेस्ट हाउस और विभिन्न नदियों पर निर्मित पांच पुल शामिल हैं. इस अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, आईजी पलामू राजकुमार लकड़ा और जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें