प्रतिनिधि, डकरा एनके एरिया सलाहकार समिति की बैठक बुधवार देर शाम को डकरा वीआइपी क्लब में हुई. संडे और पीएचडी ड्यूटी पर आने वाले खर्च और उपलब्ध फंड को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी की चालू वित्तीय वर्ष के 12 महीने में संडे और पीएचडी मद में 12 करोड़ रुपये की जगह मुख्यालय की ओर से 10 करोड़ रुपये ही दिया गया, जिसके कारण दो करोड़ शॉर्ट कर रहा है. मार्च महीने में पांच संडे और एक पीएचडी ड्यूटी को लेकर वित्तीय प्रबंधन में परेशानी आ रही है. बताया गया कि इस महीने छह करोड़ रुपये खर्च आयेंगे, लेकिन चार करोड़ रुपये ही उपलब्ध है. श्रमिक संगठन के लोगों ने प्रबंधन को सुझाव दिया कि एरिया प्रतिदिन 20 हजार टन कोयला उत्पादन कर रहा है, ऐसे में मुख्यालय से बात कर इसका समाधान मजदूरों के पक्ष में किया जाना चाहिए. चूरी परियोजना के कामगारों का 34 लाख रुपया इंसेंटिव भुगतान लंबित है. इस मामले को लेकर भी बातचीत की गयी. प्रबंधन ने माना कि इसका जल्द भुगतान कराया जायेगा. वहीं, दूसरी और क्षेत्र के अन्य कई समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी. अध्यक्षता महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्मिक प्रबंधक ज्योति कुमार ने किया. एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह ने चूरी परियोजना पदाधिकारी को चौथी बार पत्र लिखकर कामगारों का इंसेंटिव भुगतान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है