ePaper

डीसी ने बच्चों से उनके माता-पिता के नाम, गणित से जुड़े प्रश्न पूछे

21 Jan, 2026 8:59 pm
विज्ञापन
डीसी ने बच्चों से उनके माता-पिता के नाम, गणित से जुड़े प्रश्न पूछे

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खलारी प्रखंड के दौरे पर पहुंचे.

विज्ञापन

खलारी/मैकलुस्कीगंज. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत खलारी प्रखंड के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त का काफिला सबसे पहले हुटाप पंचायत अंतर्गत सुदूर गांव जोराकाठ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोराकाठ पहुंचा. विद्यालय पहुंचने पर प्रखंड क्षेत्र की जेएसएलपीएस की दीदियों ने उपायुक्त व डीडीसी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. वहीं अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी खलारी प्रणव अम्बष्ट ने बुके देकर स्वागत किया. उपायुक्त सीधे विद्यालय की कक्षा में पहुंचे, जहां शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे. उन्होंने डीएमएफटी मद से नवनिर्मित विद्यालय भवन का निरीक्षण किया तथा बच्चों से संवाद किया. उपस्थिति पंजी मंगाकर स्वयं जांच की. कक्षा तीन, चार एवं पांच के बच्चों का संयुक्त कक्षा संचालन हो रहा था. इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को विद्यालय में प्रत्येक 30 बच्चों पर एक शिक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने बच्चों से उनके माता-पिता के नाम, गणित से जुड़े प्रश्न पूछे, वहीं कई बच्चियों को जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा व कस्तूरबा विद्यालय में दाखिला दिलाने कहा. मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली, आज क्या परोसा गया और अंडा किस दिन मिलता है. इसके साथ ही विद्यालय परिसर में डीएमएफटी मद से बने किचन शेड एवं शौचालय का निरीक्षण किया. शौचालय भवन में पायी गयी कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश संवेदक को दिया गया. वहीं परिसर में स्थित परित्यक्त कक्षा भवन को तोड़ कर हटाने का निर्देश दिया.

दीदियों के साथ दरी पर बैठ कर की बातचीत

विद्यालय निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने जेएसएलपीएस की दीदियों एवं ग्रामीण महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान अधिकारियों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन उपायुक्त कुर्सी छोड़ कर दीदियों के साथ दरी पर बैठ कर परिवार की तरह बातचीत की. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों ने अपने-अपने स्वरोजगार की जानकारी दी. किरण मिंज ने बताया कि समूह से ऋण लेकर वह प्रतिमाह लगभग 10 हजार रुपये कमा रही हैं. लुसिया गुड़िया एवं केदल की सोसन देवी ने बकरी पालन की जानकारी दी. इसी तरह सोसन देवी, फूलो झानो ने जानकारी दी. उपायुक्त ने क्षेत्र में भट्ठी शराब के संचालन की बात भी पूछी, कहा कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना अबुआ ग्रुप में अवश्य दें. शौचालय के संबंध में पूछे जाने पर महिलाओं ने बताया कि कई शौचालय दुरुस्त नहीं हैं अथवा पानी की समस्या है.

विद्यालय में प्रत्येक 30 बच्चों पर एक शिक्षक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

स्लग :::: खलारी पहुंचे उपायुक्त ने जोराकाठ विद्यालय का निरीक्षण किया, दिये कई निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
DINESH PANDEY

लेखक के बारे में

By DINESH PANDEY

DINESH PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें