29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में डेंगू पीड़ितों की संख्या हुई 56, ग्रामीण इलाकों से 50 फीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव

माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ पूजा सहाय ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले सैंपल में 40 से 50 फीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. नगड़ी इलाके में पांच सैंपल में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है.

राजधानी रांची में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है. वहीं, एंटीजेन जांच में करीब 20 फीसदी डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में पीड़ितों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इधर, निजी लैब में ग्रामीण इलाकों से आये सैंपल में 40 से 50 फीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. किसी-किसी दिन पांच सैंपल में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. इधर, विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करना होगा.

डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है, इसकी जानकारी देनी होगी. गांव में लोग गंदे पानी में मच्छर से बचाव के लिए छिड़काव करते हैं, लेकिन ठहरे हुए साफ पानी में छिड़काव नहीं करते हैं. माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ पूजा सहाय ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले सैंपल में 40 से 50 फीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. नगड़ी इलाके में पांच सैंपल में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है.

डेंगू को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं : लंबोदर

रांची. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने राज्य में डेंगू एवं चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर राज्य सरकार की उदासीनता पर सवाल खड़ा किया है. श्री महतो ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली का पता चलता है. आम जनों को बचाव में स्वयं आगे आना होगा, क्योंकि सरकार व विभाग के भरोसे रहकर डेंगू-चिकनगुनिया का मुकाबला नहीं किया जा सकता है. सबसे भयावह स्थिति जमशेदपुर व साहिबगंज की है. यहां क्रमश: 378 व 110 मरीज मिल चुके हैं. जबकि रांची में भी 56 मरीजों की संख्या चिंताजनक है. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार मामले को अविलंब संज्ञान में ले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें