रांची. राजधानी की एक युवती से शादी के 25 दिन बाद दहेज में 25 लाख रुपये और कार मांगने का मामला सामने आया है. मामले में युवती के पिता ने अपने दामाद अभिषेक साहू और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी बेटी की शादी 18 अप्रैल 2024 को अभिषेक साहू के साथ हुई थी. शादी के 25 दिन बाद अभिषेक और ससुरालवालों ने मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. अभिषेक ने उसके साथ मारपीट भी की है. पैसा और कार नहीं देने पर पत्नी को साथ नहीं रखने की धमकी दी. उन्होंने 17 मई को जब बेटी को फोन किया, तब पता चला कि उनकी बेटी को कमरे में बंद कर रखा गया है और खाना-पानी भी नहीं दिया जा रहा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह उनकी बेटी को पति और ससुराल वालों से बचाकर उन्हें सौंप दें. पुलिस ने उनके पिता के साथ उसकी बेटी के ससुराल पहुंच कर महिला को उनके हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है