अनगड़ा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नारायण सोसो स्थित 2.56 एकड़ के एक आदिवासी भूखंड पर तत्काल स्टे ऑर्डर लगाते हुए अनगड़ा पुलिस से रिपोर्ट की मांग की है. बताया गया कि खतियानी रैयतों ने मामले को लेकर एसडीएम के न्यायालय में आवेदन दिया था, आरोप था कि जमीन कारोबारियों ने उक्त भूखंड की खरीद बिक्री गलत तरीके से की है. इसके रजिस्ट्री में एक मूल रैयत को मृत घोषित कर उसके पुत्र को ठग कर पहले पावर लिया गया और बाद में उसकी रजिस्ट्री करायी गयी है. आरोप लगाया है कि जमीन की अवैध रजिस्ट्री 2011 में की गयी थी, इसका दाखिल खारिज छह माह पूर्व आपत्ति जताने के बावजूद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

