पिपरवार. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पिपरवार में हिंदू संगठनों द्वारा गुरुवार शाम मशाल जुलूस निकाला गया. बचरा बाजारटांड़ से शुरू हुआ जुलूस नारेबाजी करते हुए चार नंबर चौक पहुंचा. यहां हिंदू संगठन के लोगों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री व इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश पाकिस्तान की राह पर चल पड़ा है. जिस बांग्लादेश के निर्माण में भारत ने अहम भूमिका निभायी, अब वहां के कट्टरपंथी भारत को ही आंख दिखाने लगे हैं. पिछले दिनो एक भारत विरोधी कट्टरपंथी की हत्या के बाद जिस प्रकार एक अल्पसंख्यक हिंदू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. फिर उसके शव को पेड़ से लटका कर जला दिया गया. उक्त घटना मानवता को शर्मशार करने वाला है. वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से बांग्लादेश के खिलाफ तुरंत एक्शन ले कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा करने की गुहार लगायी. मौके पर सुनील प्रसाद, उमेश यादव, दीपक कुमार केशरी, मुकेश राणा, उमेश मेहता, अश्विनी कुमार दाराद, राजेश शर्मा, गुड्डू, नंदकिशोर महतो, नवीन साव, संजय प्रसाद, मनोज कुमार, छोटन हिंदू, शंकर सिंह चेरो, राजेश कुमार, मोजेश कुमार, मिथुन सिंह, मुकेश पांडेय, राहुल कुमार, रौशन गुप्ता, रामलाल महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

