रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने राज्य में मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक से जुड़े सबूत (कागजात व पेन ड्राइव) मंगलवार को राजभवन में सौंपा. साथ ही राज्यपाल से पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. श्री महतो ने राज्यपाल से कहा कि पेपर लीक होने का मामला बेहद ही गंभीर होते जा रहा है. इससे राज्य के छात्रों में भारी नाराजगी चल रही है.
श्री महतो ने राज्यपाल से मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को पेपर लीक मामले पर श्वेत पत्र जारी करने का निर्देश देने, पूर्व में विवादित रहे वर्तमान जैक अध्यक्ष और सचिव को अयोग्य घोषित करते हुए निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जैक के अध्यक्ष को पेपर लीक से जुड़े कई सबूत दिये गये थे, लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया. जबकि दूसरी ओर वेबसाइट पर धमकी भरा फरमान जारी कर दिया.जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग
श्री महतो ने राज्यपाल को जैक अध्यक्ष और सचिव का सर्विस बुक विवादित होने का साक्ष्य भी सौंपा. श्री महतो ने राज्यपाल से जेपीएससी अध्यक्ष की भी नियुक्ति करने के लिए पहल करने की मांग की. उन्होंने जेपीएससी सिविल सेवा वन व टू घोटाले में चार्जशीट हुए पदाधिकारियों को तत्काल पद से निलंबित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की. राज्यपाल से मिलनेवालों में चंदन कुमार रजक, सुहानी कुमारी, खगेंद्रनाथ महतो, प्रदीप कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

