सिल्ली. सिल्ली थाना अंतर्गत नागेडीह पंचायत के आम टिकरा निवासी अशोक महतो के पुत्र अंकित महतो (22) का रिम्स में इलाज के क्रम मौत हो गयी. जानकारी मुताबिक शनिवार को रांची से अंकित महतो अपने एक दोस्त के साथ वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में जोनहा के समीप एक बोलेरो वाहन से टक्कर हो जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के क्रम मौत हो गयी. रविवार को जैसे ही अंकित का शव उसके घर में पहुंचा तो वहां माहौल गमगीन हो गया. शव देखते ही लोग बिलख पड़े. मृतक की मां और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. हादसे से सारे गांव में मातम पसरा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

