34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिव इन में साथ रहने वाली महिला के घर मिला युवक का शव, केस

बोकारो के चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी का रहनेवाला था मृत युवक धर्मवीर साव

रांची (वरीय संवाददाता). बोकारो के चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी धर्मवीर कुमार साव का शव पंचशील नगर निवासी महिला नेहा देवी के किराये के घर पर मिलने के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. यह केस धर्मवीर की मां सुनीता देवी की शिकायत पर दर्ज किया गया है. केस में नेहा के अलावा उसके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार प्रकाश कुमार, कुसुम देवी और दिलीप कुमार को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनका पुत्र रांची में रहकर एक फार्मा कंपनी में एमआर का काम करता था. वह हर सप्ताह शनिवार को काम खत्म कर बोकारो अपने परिवार से मिलने आता था. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनका पुत्र 19 मई से अपने परिवार से मिलने नहीं आ रहा था. इससे पहले 18 मई को वीडियो कॉल कर वह जोर-जोर से रोने लगा. वह कह रहा था कि मुझे बचा लो. ये लोग मुझे मार देंगे. मैं यहां बुरी तरह से फंस गया हूं. काफी खोजबीन के बाद धर्मवीर के दोस्त के सहयोग से पता चला कि उसका शव नेहा के घर में पड़ा हुआ है. नेहा की एक पुत्री भी है. लेकिन घटना के बाद वह भी फरार चल रही है. पुलिस के अनुसार जिस महिला को केस में आरोपी बनाया गया है, वह पहले से शादीशुदा है. वर्तमान में वह अपने पति से अलग रहकर काम करती है. महिला के साथ धर्मवीर का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस कारण वह महिला के साथ लिव इन में रहता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें