डीबीसीए जूनियर प्रीमियर लीग खेल संवाददाता, रांची रॉयल चैलेंजर्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा कर टाइटंस ने डीबीसीए जूनियर प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 134 रन बनाये. हिमांशु गोप ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. आदित्य राज ने 37 रन बनाये. रॉयल चैलेंजर्स की स्तुति कुमारी ने दो विकेट लिये. जवाब में आफरीन खान (54) के अर्धशतक और प्रतीक्षा कुमारी की 36 रन की पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स की टीम सात विकेट पर 132 रन तक पहुंच सकी. टाइटंस की ओर से आदित्य गोंड ने दो व पन्नालाल ने एक विकेट लिया. विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. हिमांशु गोप को ऑफ द मैच, प्रतीक्षा कुमारी को मैन ऑफ द सीरीज, आफरीन खान को बेस्ट बैटर, पन्नालाल महतो को बेस्ट बॉलर, वीर भारती को बेस्ट फील्डर, महिमा पांडेय को बेस्ट विकेटकीपर और रिद्धि प्रसाद को इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

