रांची.
ड्रीम बिग क्रिकेट अकादमी (डीबीसीए) के तत्वावधान में खटंगा मैदान, खेलगांव में गुरुवार से डीबीसीए जूनियर प्रीमियर लीग शुरू हुई. लीग का उदघाटन डीबीसीए के अध्यक्ष जागरण कच्छप, रणजी क्रिकेटर विकास विशाल, प्रभात कुमार यादव, ऋषिकेश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. लीग के पहले मैच में डीबीसीए रॉयल चैलेंजर्स ने डीबीसीए इंडियंस को 16 रन से, जबकि दूसरे मैच में डीबीसीए टाइटंस ने डीबीसीए सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराया. पहले मैच में 24 रन देकर पांच विकेट लेनेवाली प्राची प्रसाद, जबकि दूसरे मैच में नाबाद 88 रन बनानेवाले अंशुमन पाठक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. डीबीसीए रॉयल चैलेंजर्स : 5/149 रन (प्रतीक्षा कुमारी दुबे 60, रिद्धि प्रसाद 36, राहुल शॉ दो विकेट). डीबीसीए इंडियंस : 133 रन (हर्ष 54, कियान रॉय 30, प्राची प्रसाद पांच व हंसिका कुमारी दो विकेट). डीबीसीए सुपर किंग्स : 4/155 रन (समीर 32, आयुष्मान 27 रन). डीबीसीए टाइटंस : 1/156 रन (अंशुमन कुमार पाठक 88* रन).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

