27 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों में बेड़ो, जरिया, ईटा, नेहालू, कपरिया, हरिहरपुर जामटोली, घाघरा व दिघिया पंचायत में आंधी-तूफान, बारिश व ओलावृष्टि से कई किसानों के फसल बर्बाद हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, बेड़ो़

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों में बेड़ो, जरिया, ईटा, नेहालू, कपरिया, हरिहरपुर जामटोली, घाघरा व दिघिया पंचायत में आंधी-तूफान, बारिश व ओलावृष्टि से कई किसानों के फसल बर्बाद हो गये. कई ग्रामीणों के घर का एसबेस्टस व खपरैल गिर गया. पेड़ गिरने से बिजली के खंभे भी गिर गये हैं. जिससे बिजली बाधित हो गयी है. ओलावृष्टि से कई वाहनों के शीशे टूट गये हैं. जलमीनार में लगे सोलर प्लेट के उड़ जाने की सूचना है. इधर, बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में लगी फूलगोभी, पत्तागोभी, मटर, फ्रेंचबीन, खीरा, तरबूज, टमाटर, गेहूं और सरसों जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, आम में लगे मंजर भी झड़ गये हैं. इधर आंधी में मासू गांव के बूचागाड़ा के पास लगी बिजली के चार खंभे गिर गये. वहीं जरिया पंचायत कई पेड़ भी गिर गये. बारिश व ओलावृष्टि से जंगल चरने गये कई पशु घायल हो गये हैं. खेत में लगे सोलर पंप के प्लेट भी क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गये हैं. इधर उपायुक्त के निर्देश पर सीओ प्रताप मिंज ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और राजस्व कर्मचारियों को नुकसान का आकलन करने व इसकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने निर्देश दिया है.

वहीं कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को बारिश व ओलावृष्टि से फसल व मकान को हुए नुकसान का जायजा लेने का निर्देश दिया है. मंत्री के निर्देश पर प्रखंड अध्यक्ष प्रो अध्यक्ष करमा उरांव और अन्य प्रतिनिधि प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कीकृषि मंत्री ने नुकसान के आकलन का दिया निर्देशफोटो-1 क्षतिग्रस्त फसल.

-2 ओला दिखाते लोग.

-3 ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel