13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालसा और पुलिस की टीम पहुंची, जगरा तेतरटोली

अनगड़ा प्रखंड के जरगा तेतरटोली में मंगलवार की रात काला जादू के शक में महिलाओं की ओर से वृद्ध की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या के मामले को डालसा ने गंभीरता से लिया है.

अनगड़ा.अनगड़ा प्रखंड के जरगा तेतरटोली में मंगलवार की रात काला जादू के शक में महिलाओं की ओर से वृद्ध की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या के मामले को डालसा ने गंभीरता से लिया है. मामले की जांच करने गुरुवार को डालसा की टीम पुलिस के साथ जरगा तेतरटोली पहुंची. इस दौरान डीएसपी रणवीर सिंह, थाना प्रभारी चमरा मिंज व एएसआइ सचिन लकड़ा ने ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पांच महिलाओं ने मिलकर बालेश्वर उरांव उर्फ बाया उरांव की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. बाद में महिलाओं ने ही परिजनों पर दबाव बनाया और शव को नदी में फेंकवा दिया था. पुलिस ने छानबीन के दौरान ग्रामीणों से कहा कि किसी भी स्थिति में मृतक के परिजनों के साथ सख्ती नहीं बरतें, नहीं को पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. डीएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि अंधविश्वास व अशिक्षा के कारण ऐसी घटनाएं गांव में होती है. वहीं डालसा की टीम ने भी पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही. इधर, पुलिस ने वृद्ध की हत्या के मामले में गांव की दशमी देवी, जुलियानी तिर्की, सोमारी देवी, दुलिया लकड़ा व अनिमा मुंडा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें