रातू.
पूरियो गांव में बुधवार को 12 पड़हा सोहराई जतरा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जन भर खोड़हा धारी शामिल हुए. जतरा में मुख्य अतिथि समाजसेवी ओम शंकर गुप्ता ने कहा कि सोहराई पर्व हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है. ऐसे आयोजन कर समाज को जोड़ने और अपनी विरासत को सहेजने का कार्य करते हैं. उन्होंने आयोजन समिति और स्थानीय ग्रामीणों को आयोजन के लिए बधाई दी तथा क्षेत्र के विकास और संस्कृति संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. जतरा में आये खोड़हाधारी मांदर की थाप पर खूब थिरके. गीत-संगीत के माहौल से पूरा जतरा टांड़ गूंज उठा. पारंपरिक वेश-भूषा में आये युवक-युवतियों ने कला की छटा बिखेरी. महोत्सव में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली. खोड़हाधारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पाहन, कोटवार, महतो व पईनभरा भी सम्मानित किये गये. मौके पर मुखिया ज्योति भगत, कृष्णा भगत, संतोष उरांव व ग्रामीण शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

