रातू.
मोंथा चक्रवात के कारण चल रही हवा व पानी से रातू प्रखंड के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. धान की फसल गिर गयी है, वहीं मटर और आलू की खेती भी प्रभावित हुई है. थाना क्षेत्र के पाली, बीजुलिया, चिपरा, तिगरा नवाटोली, मुरागू, मखमंद्रो, पुरियो, हुरहुरी, मलमाडू व परहेपाठ आदि गांवों में लगे धान की फसल गिर गयी है. किसानों ने बताया कि जो धान जमीन में गिर गया है, उसका आधा फसल झड़ जायेगा व कटाई में भी असुविधा होगी. पाली के बंधन महतो, भरत महतो, तैयब अंसारी, पुरियो के कोमल तिर्की, सोमरा उरांव, सुकरा उरांव ने बताया कि धान के साथ-साथ अभी सप्ताह दिन पूर्व जो मटर और आलू की बोआई की गयी थी. वह भी पानी से सड़ रहा है. किसानों ने सरकार से इसका सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

