रांची. आदिवासी छात्र संघ की ओर से डीएसपीएमयू क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. पांच दिवसीय लीग में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के 24 विभागों ने हिस्सा लिया. लीग का खिताब हिंदी विभाग ने जीत लिया है. फाइनल मैच से पूर्व रजिस्ट्रार 11 और वाइस चांसलर 11 के बीच मैच खेला गया. इसमें रजिस्ट्रार 11 की टीम विजयी रही. आदिवासी छात्र संघ द्वारा आयोजित लीग का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया गया. समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, रजिस्ट्रार नमिता सिंह, झामुमो के प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री, विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जिंदर मुंडा, उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अयूब समेत विवि के कई शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. लीग को सफल बनाने में आदिवासी छात्र संघ डीएसपीएमयू इकाई की अध्यक्ष दीपिका कच्छप, कार्यकारी अध्यक्ष बादल भोक्ता, सोनम लकड़ा, तुषार कच्छप, अखिलेश पहन, सोनू तांती, अमृत मुंडा, दयाराम, वसीम अंसारी, सुनील सुरीन, राकेश रोशन, सुभाष मुंडा, विष्णु तिर्की समेत सारे सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है