रांची (वरीय संवाददाता). मदुरै (तमिलनाडु) में माकपा की 24वीं अखिल भारतीय कांग्रेस शुक्रवार को भी जारी रही. पार्टी कांग्रेस में देश भर के वामदलों का शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहा. तीसरे दिन मंच से चर्चा के बाद देश-विदेश से जुड़े कई प्रस्ताव पास किये गये. विभिन्न राज्यों से आये 53 प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किये व कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किये गये. प्रतिनिधि सत्र में अमेरिकी साम्राज्यवाद के संरक्षण में इस्राइली हमलावरों द्वारा फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में फिलिस्तीनी गमछा पहन कर वहां की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की गयी. इसके अलावा प्रस्तावित परिसीमन में एसटी व एससी की सीटें कम नहीं होने देने, जनगणना के साथ ही जातीय सर्वेक्षण कराने और एक देश एक चुनाव के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गये. महाधिवेशन में कलाकारों द्वारा जनवादी और प्रगतिशील दिशा देने वाले नाटक, जनगीतों, एकल अभिनय, सामूहिक नृत्य व फिल्म शो, फोटो प्रदर्शनी और विभिन्न प्रकाशन संस्थानों की किताबों के स्टाल लगाये गये हैं. इसके अलावा जन संघर्षों से संबंधित कई फोटो प्रदर्शनी और विभन्नि प्रकाशन संस्थानों द्वारा किताबों के स्टाल लगाये गये हैं. शनिवार को पार्टी के सांगठनिक दस्तावेज के मसौदे पर चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है