16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी बार CPI के राज्य सचिव चुने गए महेंद्र पाठक, राज्य सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित

CPI State Conference: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद का आठवां तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन मंगलवार को रांची में संपन्न हो गया. सम्मेलन के तीसरे दिन सर्वसम्मति से दूसरी बार महेंद्र पाठक पार्टी के राज्य सचिव चुने गए. उन्होंने कहा कि झारखंड में जनसमस्याओं को लेकर जनआंदोलन तेज किया जाएगा. आगामी चुनावों में भी पार्टी बढ़-चढ़कर भाग लेगी.

CPI State Conference: रांची-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) झारखंड राज्य परिषद के आठवें राज्य सम्मेलन के तीसरे दिन सर्वसम्मति से दूसरी बार महेंद्र पाठक को राज्य सचिव चुना गया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में जनसमस्याओं को लेकर जनआंदोलन तेज किया जाएगा. आने वाले दिनों में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव समेत पंचायत एवं नगर निगम के चुनाव में पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी.

राज्य सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित


राज्य सम्मेलन के तीसरे दिन झारखंड के जल, जंगल, जमीन की हिफाजत एवं खनिज संपदाओं के दोहन पर रोक लगाने, बेरोजगार युवाओं के रोजगार, वित्तरहित शिक्षा एवं रोजगार नौजवानों के बेरोजगारी भत्ता, भूमि बैंक को समाप्त करने समेत दर्जनों प्रस्ताव आंदोलन के लिए पारित किए गए.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: ATM के 11.86 लाख रुपए गबन करने के आरोपी को जेल, 6 साल से था फरार, चला रहा था होटल

सम्मेलन में ये थे मौजूद

सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा और रामकृष्ण पांडा ने झारखंड में पार्टी को मजबूत बनाने की वकालत की. सम्मेलन में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक, पीके पांडे, कृष्णा कुमार मेहता, अनिरुद्ध कुमार, अंबुज ठाकुर, डॉ पीयूष, मेवा लाल प्रसाद, गणेश महतो, लखनलाल महतो, जवाहर यादव, गणेश महतो, सोनिया देवी, मंजू गौतम, नगीना देवी, छाया कॉल, पशुपति कॉल, कन्हाई मल पहाड़िया, गौर रवानी, अजय कुमार सिंह, महादेव राम, अर्जुन यादव, बनवारी साह, गया नाथ पांडे, रुचिर कुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, बसंत गोप, सूरजपत सिंह, महेंद्र उरांव, रामस्वरूप पासवान, दीप नारायण यादव, रामजी साहू, कमालुद्दीन, किरण कुमारी, नीरज कुमार सिंह, शमसुद्दीन, प्रोफेसर अनवर, सुधन मुर्मू, विक्रम कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: आर-पार के मूड में क्यों हैं झारखंड के युवा? हेमंत सोरेन सरकार को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने रिटायर्ड जस्टिस नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलायी शपथ

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel