CPI State Conference: रांची-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) झारखंड राज्य परिषद के आठवें राज्य सम्मेलन के तीसरे दिन सर्वसम्मति से दूसरी बार महेंद्र पाठक को राज्य सचिव चुना गया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में जनसमस्याओं को लेकर जनआंदोलन तेज किया जाएगा. आने वाले दिनों में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव समेत पंचायत एवं नगर निगम के चुनाव में पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी.
राज्य सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित
राज्य सम्मेलन के तीसरे दिन झारखंड के जल, जंगल, जमीन की हिफाजत एवं खनिज संपदाओं के दोहन पर रोक लगाने, बेरोजगार युवाओं के रोजगार, वित्तरहित शिक्षा एवं रोजगार नौजवानों के बेरोजगारी भत्ता, भूमि बैंक को समाप्त करने समेत दर्जनों प्रस्ताव आंदोलन के लिए पारित किए गए.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: ATM के 11.86 लाख रुपए गबन करने के आरोपी को जेल, 6 साल से था फरार, चला रहा था होटल
सम्मेलन में ये थे मौजूद
सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा और रामकृष्ण पांडा ने झारखंड में पार्टी को मजबूत बनाने की वकालत की. सम्मेलन में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महेंद्र पाठक, पीके पांडे, कृष्णा कुमार मेहता, अनिरुद्ध कुमार, अंबुज ठाकुर, डॉ पीयूष, मेवा लाल प्रसाद, गणेश महतो, लखनलाल महतो, जवाहर यादव, गणेश महतो, सोनिया देवी, मंजू गौतम, नगीना देवी, छाया कॉल, पशुपति कॉल, कन्हाई मल पहाड़िया, गौर रवानी, अजय कुमार सिंह, महादेव राम, अर्जुन यादव, बनवारी साह, गया नाथ पांडे, रुचिर कुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, बसंत गोप, सूरजपत सिंह, महेंद्र उरांव, रामस्वरूप पासवान, दीप नारायण यादव, रामजी साहू, कमालुद्दीन, किरण कुमारी, नीरज कुमार सिंह, शमसुद्दीन, प्रोफेसर अनवर, सुधन मुर्मू, विक्रम कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: आर-पार के मूड में क्यों हैं झारखंड के युवा? हेमंत सोरेन सरकार को दी चेतावनी
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने रिटायर्ड जस्टिस नवनीत कुमार को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की दिलायी शपथ

