मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates : रांची : झारखंड में रविवार 7 जून 2020 को 73 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1103 हो गयी है. रविवार को पॉजिटिव पाये गये मरीजों में पूर्वी सिंहभूम से 7, हजारीबाग से 3, लोहरदगा से 11, रामगढ़ से 6, सरायकेला से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 1, जामताड़ा से 8, धनबाद से 7, खूंटी से 1, गुमला से 4, लातेहार से 3, बोकारो से 1, रांची से 2, गढ़वा से 3, सिमडेगा से 13 और कोडरमा से 2 मरीज शामिल हैं. झारखंड में ऐसा लगता है कि कि कोरोना वायरस की कम्युनिटी स्प्रेडिंग शुरू हो गयी है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. सबसे खतरनाक बात यह है कि 85 फीसदी संक्रमित मरीजों में इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे. डॉक्टर इसे राज्य के लिए बेहद खतरनाक मान रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड19 झारखंड में लक्षण विहीन है. साइलेंट स्प्रेडर की तरह इस जीवाणु का फैलाव हो रहा है. इस प्रदेश में बदले रूप में अपने पैर फैला रहा है कोरोना वायरस. कुछ जगह डॉक्टरी लापरवाही सामने आयी है, तो कुछ अजीब-ओ-गरीब मामले भी देखने में आ रहे हैं. राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो नीति नियंताओं के लिए बेहद चिंताजनक हो सकता है. यहां स्वस्थ होकर घर गये 5 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. रामगढ़ के डीसी ने मीडिया को मैसेज किया है कि रांची से रामगढ़ में 21 पॉजिटिव मिलने की बात कही जा रही है. 5 केस ऐसे हैं, जिनका सैंपल बहुत पहले भेजा गया था. उसकी रिपोर्ट शनिवार (6 जून, 2020) को आयी है. रिजल्ट में विलंब की वजह से मरीजों की रिसैंपलिग की गयी. इसमें वे निगेटिव आये. गोला के इन पांचों मरीज को पहले ही डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है और ये होम कोरेंटिन में हैं. उधर, डॉक्टरों की चिंता इस बात से बढ़ गयी है कि राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों में 85 से 90 फीसदी मरीजों में इसके कोई लक्षण नहीं थे. कुछ लोगों में सामान्य फ्लू के लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना ने अब ‘साइलेंट स्प्रेडर’ की गति पकड़ ली है. यानी संक्रमित को पता ही नहीं रहता है कि वह कोरोना पॉजिटिव है. खुद को स्वस्थ मानकर लोग वायरस को समाज में फैला रहे हैं. इससे महामारी का दायरा बढ़ने की आशंका है.
