मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates : रांची में शुरू हुई प्रशासन की सख्ती, लोगों को घरों में भेजने और दुकानों को बंद कराने निकली गाड़ियां, साइबर पुलिस की WARNING : सोशल मीडिया पर FAKE NEWS फैलाया, तो खैर नहीं. झारखंड में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. प्रशासन के निर्देश के बावजूद बाजार में दुकानदार सब्जियों की मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. टमाटर के भाव 40 रुपये तक पहुंच गये हैं. पिछले सप्ताह 690 रुपये प्रति बोरी कीमत वाले आलू का भाव 850 रुपये कर दिया है. वाहनों की आवाजाही भी नहीं रुकी है. छोटे-बड़े वाहन शहरों में चल रहे हैं. अन्य राज्यों की गाड़ियां भी झारखंड में प्रवेश कर रही हैं. बिना रोक-टोक के. यहां तक कि हटिया स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही. Jharkhand Lockdown Day-1 LIVE
